कलश यात्रा के साथ बावन घाट में लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ शुरू

समस्तीपुर: : विभूतिपुर प्रखंड के सुरौली बावन घाट में श्रीराम-जानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी प्रांगण में नौ दिवसीय श्रीलक्ष्मी-नारायण महायज्ञ कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ. कलश यात्रा में करीब 700 कलशधारियों ने भाग लेकर अनुष्ठान सफल करने का संकल्प लिया. इस यात्रा का शुभारंभ रत्नमणि द्विवेदी, पूर्व प्रमुख रुपांजलि कुमारी, भाजपा नेता अरविंद कुमार कुशवाहा व यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष राम कुमार सिंह ने फीता काटकर यज्ञशाला परिसर से कलशधारियों को कलश भरने के लिए रवाना किया. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से होते हुए बावन घाट, सुरौली, शाहपुर, भुसवर, पतैलिया के रास्ते पतैलिया घाट पहुंची. जहां कलशधारियों ने कलश में बूढी गंडक नदी से जल भरा. पुन: मुख्य मार्ग होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे. इस कलश यात्रा में मंडलेश्वर आचार्य रामसेवक दास महाराज, रत्नमणि द्विवेदी, यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष राम कुमार सिंह, सचिन सोनेलाल महतो, कोषाध्यक्ष शंकर प्रसाद सिंह, मुख्य आचार्य कौशलेंद्र आचार्य महाराज सहित पांच पंडित, मुख्य यजमान राम कुमार सिंह, शैल कुमारी देवी, सुखदेव प्रसाद सिंह, मधुबाला देवी, ललन कुमार, सुरेश कुमार, राम कुमार महतो, अशोक कुमार, यज्ञ अनुष्ठान संपन्न करने के लिए मुख्य कलशधारी और मुख्य यजमान व कर्ताधर्ता थे. कलश यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए रंजीत कुमार के नेतृत्व में गाजेबाजे, ढोल-नगाड़े, हाथी, घोड़ा, ऊंट सहित अन्य साज से सुसज्जित रथ पर विराजमान कथा वाचिका, राम दरबार की झांकी सहित अन्य आकर्षण का केंद्र बना रहा. कलश यात्री की सेवा में ग्रामवासी अपने-अपने घर के आगे पानी, सर्बत, फल, फूल लेकर स्वागत करने को तैयार खड़े दिखे.

error: Content is protected !!