समस्तीपुर: दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कोनैला चौक पर गत 14 मार्च को हुई मोबाइल दुकान में चोरी मामले का उद्भेदन हो गया है. पुलिस चोरी की गई मोबाइल के साथ तीन नाबालिग छात्र के सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. अपने कार्यालय परिसर में जानकारी देते हुए एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि 14 मार्च की रात दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कोनैला चौक स्थित राम निवास मार्केट स्थित प्रकाश टेलकम एवं राजू कम्पयूटर नामक दुकान के शटर का ताला तोड़ व काट कर कई मोबाइल, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, ब्लूटूथ, हेडफोन, सिलिंग फैन, सीसीटीवी कैमरा, फुल सेटप, वाइफाइ व एंकर वायर आदि की चोरी कर ली गयी थी. चोरी की घटना के बाद दुकान के मालिक के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर घटना का सफल उद्भेदन करते हुए चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना में चोरी गयी 11 मोबाइलों के साथ एक बाइक भी अपराधकर्मियों के पास से बरामद की गयी है. घटना में लाइनर का काम उजियारपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा वार्ड 12 निवासी रामबली झा के पुत्र सुजीत कुमार ने निभायी थी. घटना को अंजाम देने वाले तीन अन्य नाबालिग छात्र को गिरफ्तार किया गया है. वे दलसिंहसराय शहर के विभिन्न नामचीन विद्यालय के छात्र हैं. सभी को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है. न्यायालय के आदेश पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि छात्रों से पूछताछ करने पर उन लोगों ने बताया कि सभी पैसों के लिए चोरी की थी. मोबाइल बेच कर पैसा कमाने की बात लाइनर ने कही थी. छापेमारी के दौरान सभी मोबाइल छज्जी में छुपा कर रखे गये थे. जिसे पुलिस ने बरामद किया है. घटना के उद्भेदन को लेकर पुनि सह थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन, पुनि चन्द्रकेतु, पुअनि मुकेश कुमार व पुअनि संजीव कुमार, पुअनि अमित कुमार, प्रणय कुमार सिंह व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.