बूढी गंडक नदी में तीन बच्चे डूबे, एक की मौत, दो लापता

समस्तीपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के छोटी जगतसिंहपुर गांव के तीन बच्चे बूढी गंडक नदी में डूब गये. इसमें एक की मौत हो गयी. जबकि दो बच्चों की तलाश जारी है. घटना गुरुवार की दोपहर की बतायी जा रही है. मृत बच्चे की पहचान गांव के ही उमेश राम के पुत्र विक्की कुमार (13) के रुप में की गयी है. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम लापता बच्चों की तलाश में जुटी है. हालांकि देर शाम तक दोनों बच्चों का सुराग नहीं मिल पाया था. लापता बच्चों की पहचान गांव के ही सर्वेश कुमार के पुत्र अंकुश कुमार (12) व टुनटुन राम के पुत्र शिवम कुमार (13) के रुप में बतायी गयी है. घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ नदी तट पर जुट गयी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व बीडीओ लापता बच्चों की तलाश में सहयोग के लिए मौके पर डटे हैं. बूढी गंडक नदी तट पर मौजूद लोगों के बीच घटना को लेकर चर्चा थी कि गुरुवार को तीनों बच्चे एक साथ खेलते-खेलते बूढी गंडक नदी तट पर पहुंच गये. दोपहर करीब 12 बजे बच्चे गर्मी के बीच स्नान के लिए नदी में उतर गये. चर्चा है कि स्नान के दौरान ही बच्चे नदी की गहराई वाले इलाके में चले गये. जिसके बाद बच्चे डूब गये. डूबते हुए बच्चों पर किसी की नजर पड़ी तो गांववालों को इसकी सूचना हुई. मौके पर पहुंचे लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व प्रशासन को दी. प्रशासन ने बिना देर एसडीआरएफ टीम को घटना स्थल के लिए रवाना किया. साथ ही बीडीओ स्वयं मौके पर पहुंच कर कैंप कर रहे हैं. तलाशी के दौरान विक्की राम का शव नदी से बरामद हो गया. जबकि दो बच्चों की तलाश की जा रही है. अब जैसे-जैसे शाम ढलती जा रही थी लोगों का सब्र जवाब देने लगा था. क्योंकि अंधेरा होने के बाद तलाश को रोकना पड़ेगा. मौके पर मौजूद सीओ ने बताया कि घटना हृदय विदारक है. मृत बालक के परिजन को सरकार की ओर से मिलने वाली हरसंभव मदद नियमानुरुप दिलायी जायेगी. उधर, घटना के बाद से मृत व लापता बच्चों के घर पर परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. आसपास के लोग उन्हें ढाढस बंधाने में जुटे थे.

error: Content is protected !!