जितवारपुर गोलीकांड में वांछित विकास उर्फ जिला राय ने कोर्ट में किया सरेंडर

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ वार्ड 17 में बीते 8 जून को हुए भूमि विवाद में सरेआम फायरिंग कर बुजुर्ग सेवानिवृत रेलकर्मी की हत्या और मृतक पुत्र व एक रिश्तेदार को गोली से जख्मी करने वाले आरोपित विकास राय उर्फ जिला राय ने गुरुवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय में समर्पण कर दिया. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर उक्त आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में मेडिकल जांच कराकर जेल भेज दिया गया. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि आरोपित विकास उर्फ जिला राय मुफस्सिल थाना कांड संख्या 199/24 का मुख्य अभियुक्त है. बीते 8 जून को उक्त आरोपित ने भूमि विवाद में जितवारपुर चौथ वार्ड 17 में पड़ोस के रहने वाले सेवानिवृत्त बुजुर्ग रेल कर्मी देवनारायण राय की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के पुत्र और एक रिश्तेदार को भी गोली से जख्मी कर दिया था. घटना के बाद से ही घर छोड़कर फरार था. पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश बना रही. इस क्रम में बीते दस जून को पुलिस ने इस घटना के दो प्राथमिक अभियुक्त उक्त आरोपित की मां किरण देवी और फूफा रामप्रीत राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में दोनों को जेल भेज दिया था. वहीं घटना के संलिप्त अन्य आरोपितों की तलाश अब तक जारी है. आरोपित विकास उर्फ जिला राय को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. ज्ञातव्य हो कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ वार्ड 17 में बीते 8 जून को भूमि विवाद में हुए फायरिंग व हत्या मामले में जितवारपुर चौथ निवासी मृतक 70 वर्षीय सेवानिवृत रेलकर्मी देवनारायण राय की पुत्र वधु शत्रुध्न राय की पत्नी प्रिया कुमारी ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें पड़ोस के रहने वाले स्व. रामाश्रय राय के पुत्र शत्रुध्न राय और सतेंन्द्र राय, शत्रुध्न राय के पुत्र विकास उर्फ जिला राय, पत्नी किरण देवी, सतेंन्द्र राय के पत्नी जयमंती देवी, पुत्र नीतिश कुमार उर्फ भोला यादव, जितवारपुर निजामत वार्ड 19 निवासी सत्यनारायण राय के पुत्र रामप्रीत राय, उसकी पत्नी उषा देवी, पुत्र मनीष कुमार समेत परिवार के 13 लोगोंं को नामजद किया है. इसमें अब तक तीन आरोपितों की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!