समस्तीपुर : शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के रहियार दक्षिण पंचायत स्थित शंभू चौक स्थित आम के पेड़ से मंगलवार को फंदे से झूलता हुआ युवक का शव बरामद किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. मृत युवक की पहचान सीमावर्ती दरभंगा जिला के बिरौल थाना अंतर्गत परशुराम गांव निवासी सन्नी चौधरी (24) के रुप में बतायी गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि माता-पिता के देहांत के बाद वह अपने ननिहाल शिवाजीनगर के कांकर गांव में मामा-मामी के पास रहता था. मृतक के मामा कांकर गांव निवासी बलदेव सहनी ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व उसके बहनोई और 10 वर्ष पूर्व बहन की मृत्यु हो गयी. इसके बाद भगिना संजय और सन्नी चौधरी कांकर गांव में रहने लगा. बड़ा भगिना संजय चौधरी शादी के बाद पत्नी के साथ ससुराल में रहने लगा. मृत सन्नी चार वर्ष से उड़ीसा में रहकर मजदूरी करता था. पांच माह पूर्व ही उसकी शादी भिरहा गांव में हुई थी. शादी के बाद से ही उसके पत्नी से अच्छे संबंध नहीं रहे. जिसके कारण पत्नी पास में नहीं रहती थी. पत्नी के साथ नहीं रहने पर वह नशा का सेवन करने लगा. पुनः वह उड़ीसा मजदूरी करने चला गया. बीते नाग पंचमी मेला में उड़ीसा से गांव लौटा था. मामा बलदेव सहनी और मामी सरमीला ने बताया कि कांकर गांव में कुल्फी आइस्क्रीम बेचकर कहीं भी रात गुजार लेता था. घर पर भी रोज नहीं आता था. पत्नी से अनबन रहने कारण पहले भी खुद से बिजली करंट लगा लिया था. जिसके बाद गांव में उसका इलाज भी कराया गया था. तब से वह कुछ मानसिक रुप से परेशान रहा करता था. मंद होकर इधर-उधर भटकता रहता था. मंगलवार की सुबह लोगों ने बताया कि गांव के शंभू चौक समीप गाछी में आम के पेड़ से शव लटका हुआ है. जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और शिवाजीनगर पुलिस को सूचना दी गयी. इधर घटनास्थल पर मौजूद लोग पत्नी से दूरी रहने कारण आत्महत्या करने और मृतक के कपड़े में लगी मिट्टी को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे. जिस कपड़े से फंदा लगा था वह किसी महिला की साड़ी थी. घटना को लेकर शिवाजीनगर थानाध्यक्ष छोटेलाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है. घटना को लेकर पड़ताल की जा रही है.