फाइलेरिया से बचने के लिए जागरूकता जरूरी

समस्तीपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के तत्त्वावधान में फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रीता चौहान एवं नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. महेश कुमार चौधरी ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. रीता चौहान ने कहा कि फाइलेरिया जैसे लाइलाज बिमारी से ग्रसित व्यक्ति का जीवन जीना कठिन हो जाता है. इससे बचने के लिए जागरूकता का होना आवश्यक है. पिरामल से प्रोग्राम ऑफिसर श्वेता के द्वारा युवाओं के बीच फाइलेरिया के कारण, लक्षण और निवारण विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत कर जागरूक किया गया. वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि फाइलेरिया से बचने के लिए मच्छरदानी रोज लगाएँ और आसपास साफ-सफाई रखें. 10 अगस्त से 25 अगस्त तक दवा अवश्य खायें. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाईयों का वितरण नि:शुल्क किया जायेगा. मंच संचालन डॉ. आशीष पाण्डेय ने किया. मौके पर पर डॉ.अपराजिता राय, डॉ . सर्वेश कुमार , डॉ. जितेन्द्र कुमार , राहुल कुमार , रौशन, मनीष , रोहित , अभिषेक कुणाल , राजा, ऋषि रौशन , रामधनी , हरिमाधव , अमलेश एवं दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित थे.

error: Content is protected !!