समस्तीपुर : भाजपा द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर शहर के होटल में प्रेसवार्ता हुई. सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि 2022 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस से पूर्व पूरे देश में हर घर तिरंगा कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाया जाता है. पिछले वर्ष भी डाकघर के माध्यम से समस्तीपुर जिला में करीब 4 लाख लोगों ने तिरंगा खरीदा था. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काम करेंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह राष्ट्रवाद के पोषक है हर घर तिरंगा कार्यक्रम और राष्ट्रवादी ताकत इसके माध्यम से देश विरोधी ताकतों को आइना दिखाने का काम करती है. विधान परिषद सदस्य डॉ. तरुण कुमार चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम 11 से लेकर 15 अगस्त के बीच चलेगा. इस दौरान 11 अगस्त को जिले के सभी महापुरुषों की मूर्ति स्मारक पर सफाई अभियान चलाया जायेगा. 14 अगस्त को जिले के सभी विधानसभा से तिरंगा यात्रा निकलेगी. पटेल मैदान गोलंबर जाकर एकत्रीकरण होगा. संगोष्ठी के साथ सम्पन्न यह होगी. 14 अगस्त को ही भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से युवाओं को भारत-पाकिस्तान विभाजन की विभीषिका को दर्शाया जायेगा. मौके पर किसान मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार ठाकुर, जिला महामंत्री कौशल पांडेय, राजीव चौधरी, मुकेश सिंह, बीरेंद्र यादव, जिला प्रवक्ता आदित्य कुमार, सुजीत भास्कर पटेल, नगर अध्यक्ष सुजय पासवान, अमित सम्राट, राजू पटेल, बीरेंद्र विश्वनाथ कुशवाहा आदि थे.