समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला में खेल के क्षेत्र में बहुत सारी संभावनाएं हैं. जरूरत है कि बच्चे पूरी लगन व ईमानदारी से मेहनत करें. आज जिला से लेकर राज्य व देश के कई खिलाड़ियों ने मेहनत के बदौलत अगल-अलग खेल प्रतियोगिता के जरिये राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पहचान बनायी है. उक्त बातें जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने लाल कोठी परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर 14 बालक कराटे खेल प्रतियोगिता 2024 में भाग ले रहे युवाओं को संबोधित करते हुए कही. मुख्य अतिथि के रूप में इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने मंगलवार को पहुंचे डीएम ने युवा खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को कहा. उन्होंने युवा खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने को कहा कि खेल प्रतिभा को निखारने के लिए खेल विभाग बिहार सरकार लगातार विभिन्न खेल आयोजन में प्रतिभा को तरासने का काम कर रही है. इससे पूर्व जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी, एसडीएम दिलीप कुमार, डीपीआरओ रजनीश कुमार सिंह, सिविल सर्जन एसके चौधरी, एसडीसी अंजली सिंह व प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी सह आयोजन सचिव आकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर तीन दिवसीय कराटे खेल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया. संचालन मवि लगुनिया सूर्यकंठ के प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार ने किया. खिलाड़ियों को शिक्षक सुभीत कुमार सिंह ने खेल भावना में खेलने की शपथ दिलाई. नवादा की टीम विजयी रही. इससे पूर्व सभी आगंतुक अतिथियों को खेल पदाधिकारी ने पुष्पगुच्छ, मोमेंटो व खेल बैच से स्वागत किया. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि तीन दिनों तक खेले जाने वाले इस राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर 14 बालक कराटे खेल प्रतियोगिता में 30 जिला के 180 खिलाड़ी व दल प्रभारी विभिन्न भार वर्ग में हिस्सा ले रहे हें, जो 20 से 25, 25से30, 30से35, 35से40, 40-45, 45से50, 50-55, 55-60 एंव 60 से अधिक वेट कैटेगरी में अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
25-30 केजी भार वर्ग में पटना के चंदन ने जीता गोल्ड
कराटे चैंपियनशिप के पहले दिन 25-30 किलोग्राम वजन में पटना के चंदन कुमार वर्मा ने गोल्ड दरभंगा के अस्पंद अहमद ने सिल्वर एवं सारण के अपूर्व सिंह व नालंदा के यशराज को ब्राउज़ पदक जीता. इसी प्रतियोगिता के 20- 25 किलोग्राम वजन में बेगूसराय के अभिषेक कुमार ने गोल्ड, मुजफ्फरपुर के दिव्यांशु वर्मा ने सिल्वर एवं जमुई के मोहम्मद फारुख ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. अंडर 20 किलोग्राम वजन में मात्र एक प्रतिभागी रहने के कारण बेगूसराय के बिट्टू कुमार को गोल्ड मेडल दिया गया. मैच में चीफ रेफरी राम सिंह यादव, राकेश राज, हर्ष कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, आकाश कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, रवि कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई. मौके पर सहायक वरुण कुमार सिंह, शिक्षक राजीव कुमार तिवारी, विग्नेश कुमार, निखिल कुमार, रामकुमार, सुधाकर कुमार राय, अंशु कुमार सिन्हा सराहनीय भूमिका में रहें.