भूमि विवाद में हुए संघर्ष में एक की मौत, पांच गंभीर रूप से जख्मी

समस्तीपुर: पटोरी थाना क्षेत्र के हरपुर सैदाबाद पंचायत स्थित अमदीपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हुए संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि अन्य पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस संघर्ष में एक दर्जन से अधिक लोगों के जख्मी होने की भी सूचना है। पांच गंभीर की चिकित्सा पीएमसीएच में जारी है जबकि अन्य गंभीर की चिकित्सा स्थानीय चिकित्सकों के यहां कराई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार हेतनपुर निवासी स्व राम उद्देश्य राय के पुत्र सुबोध राय 55. तथा आमदीपुर के शंकर राय के पुत्र दिनेश राय के बीच भूमि के को लेकर सीमा विवाद हुआ. यह विवाद मारपीट में बदल गया और लाठी, फरसा, कुदाल से हुई मारपीट में. सुबोध राय 55  मौत हो गई। सुबोध राय के भाई प्रमोद राय 57, उनके पुत्र गांधी कुमार, राजेश कुमार भी बुरी तरह जख्मी हो गए जबकि दूसरे पक्ष के दिनेश राय और लालू राय भी जख्मी हो गए, जिनकी चिकित्सा पीएमसीएच में कराई जा रही है। शेष अन्य ज़ख्मियों की चिकित्सा स्थानीय चिकित्सकों के यहां कराई जा रही है। घटनास्थल पर दारोगा  अरशद इमाम खान तथा बलाल खान के नेतृत्व में पुलिस बल कैंप कर रहा है। इस संबंध में डीएसपी  वीरेंद्र कुमार मेधावी ने बताया की स्थिति तनावपूर्ण  किंतु  नियंत्रण में है। सुबोध राय की जमीन आमदीपुर के वार्ड नंबर 11 के समीप ब्रह्म स्थान के करीब स्थित है  जबकि उसके बगल में दिनेश राय हेतनपुर के बदन राय  और भीखन राय  से बटाई 6 कट्टा जमीन लेकर. जोतता था। रविवार की दोपहर. दिनेश ने सुबोध राय की जमीन का कुछ हिस्सा जोत लिया. जिसके कारण दोनों पक्षों में विवाद हो गया और मारपीट में यह घटना घट गई।

error: Content is protected !!