मिलावट के कारोबार पर कसेगा शिकंजा, जांच के लिए टीम गठित

समस्तीपुर: दीवाली व छठ पूजा को देखते हुए जिला प्रशासन ने मिलावट के कारोबार पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. दुकान में मिलावटी मिष्ठान, दूध, पनीर, पकवान या अन्य कोई खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सोमवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए एसडीओ दिलीप कुमार ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को सेहत के लिए नुकसानदेह मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वाले धंधेबाजों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर विशेष टीम गठित की गई है. आज से खाद्य सुरक्षा की टीम और कार्यपालक दंडाधिकारी बाजार में छोटे बड़े सभी दुकानों के बिक रहे सामानों की जांच करेगी. साथ ही दुकान से खाद्य पदार्थ के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज देगी. इस दौरान सेहत के लिए नुकसानदायक मिलावटी समान बेचने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने स्थानीय दुकानदारों को गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति करें. इसके अलावे फल सब्जियों में भी रंग मिलावट की शिकायत मिल रही है. उसकी भी जांच की जाएगी और मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों पर विधि सम्मत त्वरित कार्रवाई भी की जाएगी.

error: Content is protected !!