शराब पार्टी फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार

समस्तीपुर: मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के मुर्गीयाचक में पार्टी करने के दौरान युवक को गोली मारकर जख्मी करने देने के मामले में एक प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान कुमैया के अंशु कुमार के रूप में की गई है.जानकारी सोमवार को पटोरी स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी बीरेंद्र कुमार मेधावी ने दी. उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपित युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. जख्मी दीपक कुमार के फर्द बयान के आधार पर महमदपुर निवासी राजू पंडित के पुत्र राहुल पंडित,कुमैया निवासी विजय राय के पुत्र अंशु कुमार एवं मोहनपुर थाना के तेलगामा निवासी स्व. नथुनी राय के पुत्र राहुल कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी है. दीपक कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व राहुल पंडित के साथ मेरी किताब दुकान पर तू तू-मैं मैं हुआ था.इसी बात को लेकर घटना के दिन उसने मुझे किताब दुकान से बुलाकर शुक्रवार की रात्रि ले गया था.जहां नशीले पेय पदार्थ का सेवन करने को कहा था. इसी दौरान राहुल पंडित ने कमर से देशी कट्टा निकालकर मुझ पर फायरिंगकर दी.हमने रोकने का प्रयास किया लेकिन गोली हाथ को चीरते हुए मेरे सीने में जा लगी.इसके बाद सभी छोड़कर फरार हो गए.हल्ला होने पर जुटे मेरे पिता ने मुझे उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद मुझे रेफर कर दिया गया. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पुलिस जगह जगह छापेमारी करने में जुटी है.

error: Content is protected !!