सिटी सेंट्रल स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

समस्तीपुर : सिटी सेंट्रल स्कूल ग्रुप की जितवारिया, मोहनपुर रोड, भूइंधारा, नकटा व मूसापुर में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता रचनात्मकता और सांस्कृतिक विरासत का एक जीवंत उत्सव था. छात्रों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिये. रंगीन डिजायनों के साथ अपनी कालात्मक कौशल का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संस्कृति में रंगोली के महत्व के संक्षिप्त परिचय के साथ हुई. नर्सरी से दसवीं तक के छात्र-छात्रों ने विभिन्न थीम पर रंगोली बनायी. इसमें बेटी बचाओ, स्कूल चले हम, महिला उत्पीड़न उन्मूलन आदि आकर्षक रंगोली थे. इसमें सिवान्त, अनन्या, सौरभ, जागृति, मीनाक्षी, प्रिया, अफीफा, आर्यनदनी, साक्षी, अभिषेक, अंश पांडेय, आदि ने आकर्षक रंगोली बनायी. निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता से छात्रों के बीच टीमवर्क और कलात्मक अभिव्यक्ति की भावना को सफलतापूर्वक बढ़ावा मिलता है. इससे सांस्कृतिक विविधता और रचनात्मकता का जश्न मनाने के लिए एक मंच मिलता है. वरीय प्राचार्य सीके ठाकुर, प्राचार्य मनीष कुमार, कविथा एम. करुणाकरण, निशांत कुमार, तन्मय चक्रवर्ती, रुपांजलि कुमारी, शैक्षणिक प्रभारी रोहित राज, राधेश्याम ठाकुर, संदीप, अर्जुन, आनंद शंकर, मनीषा, साधना, विक्रम, शिवेश कौशल, पल्लवी, रश्मि, रत्ना, मधुबाला, खुशबू, अभिलाषा, शंकर मिश्रा, आशुतोष, सुनील, नवनीत, फैयाज आदि शिक्षक उपस्थित थे.

error: Content is protected !!