कचरा उठाने के विवाद में निगम के सफाई कर्मी से मारपीट, सड़क जाम

समस्तीपुर: नगर निगम क्षेत्र के मोहनपुर मोहल्ला स्थित नक्कू स्थान के समीप वार्ड 35 में बुधवार सुबह सड़क पर साफ-सफाई का काम कर रहे एक दैनिक सफाई कर्मी को कतिपय लोगों ने मारपीट किया. इसके बाद घटना से आक्रोशित सफाई कर्मियों ने मोहनपुर स्थित नक्कू स्थान के समीप समस्तीपुर-मुसरीघरारी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद, नगर निगम के प्रबंधक रघुनाथ पासवान, स्वच्छता पदाधिकारी विवेक कुमार ने जाम स्थल पर सफाई कर्मियों ने वार्ता की. पुलिस व निगम प्रशासन के पदाधिकारियों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद सफाई कर्मियों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त किया. इधर, घटना से आक्रोशित सफाई कर्मियों ने स्थानीय पुलिस से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार राम ने कहा कि आए दिन सफाई कर्मियों के साथ मारपीट की घटनाएं हो रही है. सफाई कर्मियों के सुरक्षा की मांग की. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर नगर आयुक्त केडी प्रज्जलव ने मुफस्सिल थाना में आकर प्राथमिकी दर्ज कराने एवं उचित कार्रवाई करने हेतु उच्च पदाधिकारियों को सूचित करने की बात कही. इधर, मारपीट को लेकर पीड़ित मनीष कुमार ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. इसमें मोहनपुर नक्कू स्थान के अमन कुमार और कोरबद्धा गांव के दो अज्ञात व्यक्ति के आरोपित किया है. पीड़ित ने बताया कि वह नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 35, 39 और 43 में जमादार के पद पर कार्यरत है. बुधवार सुबह साढे नौ बजे मोहनपुर वार्ड 35 स्थित नक्कू स्थान के समीप सड़क पर सफाई कर्मीयों के साथ ट्रैक्टर पर कचरा लोड करवा रहा था. इस क्रम में अमन कुमार और उसके साथ दो अन्य व्यक्ति वहां आकर उसके साथ नोंक झोंक करने लगे और वहां कचरा लोड करने से रोका. आरोपितों ने विरोध करने पर मारपीट भी की. बीच बचाव के दौरान ट्रैक्टर चालक व अन्य सफाई कर्मियों से भी हाथापाई किया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आलोक में अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

error: Content is protected !!