समस्तीपुर: लोकआस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरु हो जायेगा. इसको लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है. दुकानदारों ने जगह-जगह छठ पूजन सामग्री का स्टॉल सजा रखा है. वहीं कुछ लोगों ने इसे लेकर खरीदारी भी शुरु कर दी है. दुकानों में बांस के बने सूप, टोकरी, कोनिया, डगरी आदि की बिक्री शुरु हो गई. बांस के बने दउरा 150 से 250 रुपये और सूप 100 से 120 रुपये बिक रहा है. इसके अलावे कपड़ा बाजार, श्रृंगार दुकान व खाद्य सामग्रियों के दुकान पर भी ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है. बाजार में जगह-जगह छठ व्रतियों के लिए मिट्टी के चूल्हा और बर्तन भी उपलब्ध है. लोग अपने अपने हिसाब से सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. स्थानीय व्यापरियों का बताना है कि पिछले साल के मुकाबले सामानों के दाम में आंशिक वृद्धि हुई है. हालांकि, अपने अपने हिसाब से खरीदारी में जुटे हैं.
विविधता से भरे बाजार में सभी सामान उपलब्ध
धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा बीत गया, लेकिन बाजार की सरगर्मी अभी बढ़ी हुई है. पहले ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक, बर्तन, धातु, फर्निचर, आटो मोबाइल की दुकान में चहल पहल थी. अब बांस के बने सूप, दउरा व अन्य सामान, मिट्टी के चुल्हा व बर्तन, विभिन्न प्रकार के फल समेत छठ पूजन सामग्री की दुकानें सजी है. छठ के विविधता भरे बाजार में खरीदारों की भीड़ जुट रही है. खरीदारी को लेकर पुरुषों की मुकाबले महिलाओं की संख्या अधिक दिख रही है. छठ पूजा को लेकर फलों की खरीदारी भी खूब होती है. इसको ध्यान में रखते हुए व्यापरियों ने कई तरह के फल मंगाए हैं.
पूजा स्पेशल ड्रेस पर जोर
छठ पूजा काे देखते हुए व्यापारियों ने परंपरागत लुक के कपड़े मंगवाए हैं. इस पर्व पर महिलाएं लाल-पीली साड़ी पहनना ज्यादा पसंद करती है. कपड़ा दुकानदार अरुण प्रभाकर ने बताया कि छठ को ध्यान में रखते हुए व्रतियों के लिए खास तरह की साड़ी मंगवाई है. ऐसे मौके पर महिलाएं लाल पीले साड़ी अधिक पसंद करती है. इन साड़ियों का रेंज 500 से 5000 तक उपलब्ध है. इसके अलावे बच्चे और महिलाओं के रेडिमेड कपड़े भी अलग अलग लुक और रेंज में उपलब्ध है.
छठ घाटों के निर्माण व साज सज्जे का काम अंतिम चरण में
जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचलों में छठ पूजा को लेकर छठ के निर्माण व साज सज्जे का काम अंतिम चरण में है. लोग अपने अपने स्तर से इसकी तैयारियों में जुटे हैं. नगर निगम के ओर से शहर के बूढ़ी गंडक नदी के किनारे विभिन्न छठ घाटों पर पूजा की खास तैयारी की गई है. सभी घाटों पर साफ सफाई, बैरिकैरिंग व लाइटिंग का काम किया जा रहा है. छठ घाट पर व्रतियों के लिए अस्थाई शौचालय व चेजिंग रुम भी बनाया जायेगा. उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर कमला पंचायत में देवखाल चौर स्थित छठ घाट पर साज सज्जे के साथ छठ पूजा की भव्य तैयारी गई है. इसको लेकर स्थानीय युवा समाजसेवी राजू सहनी सहित ग्रामीणों सक्रिय हैं.