समस्तीपुर: बिहार बोर्ड की एजेंसी जिला शिक्षा कार्यालय को आयोजित होने वाले सेंट अप परीक्षा का प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका मुहैया कराती है लेकिन जिला शिक्षा कार्यालय के कर्मी उसे विद्यालयवार रखने के बजाय शहर के आरएसबी इंटर स्कूल परिसर में फेंक कर रख देते है. सोमवार को जब विद्यालयों के एचएम व शिक्षक प्रश्न पत्र लेने आए तो घंटों अपने विद्यालय का प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका खोजने में व्यस्त रहे और अपने ही विभागीय व्यवस्था को कोसते नजर आए. छठ महापर्व में छह से नौ तक विद्यालय बंद रहेंगे. विद्यालय खुलते ही सेंट अप परीक्षा की तैयारी शुरू हो जाएगी. जारी कार्यक्रम के अनुसार मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 19 से 22 नवंबर तक आयोजित होगी. इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा 11 से 18 नवंबर तक आयोजित होगी.