सदर अस्पताल: सीटी स्कैन मरीजों को नहीं मिल रहा फिल्म प्लेट

समस्तीपुर : सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं लेती है. मरीजों को आये दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सदर अस्पताल में संचालित सीटी स्कैन सेंटर में मरीजों को फिल्म प्लेट तक मुहैया नही कराया जा रहा है लेकिन मजे की बात है कि अस्पताल उपाधीक्षक को इसकी खबर तक नहीं है. बता दें कि सदर अस्पताल परिसर में सीटी स्कैन सेंटर निजी संस्था के द्वारा संचालित है. यहां मरीजों की सुविधा के लिये यह व्यवस्था की गयी है. मरीज यहां सीटी स्कैन करा तो रहे हैं, लेकिन मशीन खराब कहकर उन्हें सीटी स्कैन का फिल्म प्लेट नहीं दिया जाता है. मंगलवार को भी कई मरीज सीटी स्कैन कराने पहुंचे. उनका सीटी स्कैन हुआ लेकिन उन्हें फिल्म प्लेट नहीं मिला. विभूतिपुर बनहैती के सुबोध पासवान, ऋतिक कुमार का सीटी स्कैन तो हुआ लेकिन फिल्म प्लेट नहीं दिया गया, सीटी स्कैन के कर्मी रणवीर कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि दीपावली के पहले से मशीन खराब है. मशीन ठीक करने के लिये रिपोर्ट किया गया है. छठ के बाद इंजीनियर आयेंगे तब मशीन ठीक होगा. उन्होंने बताया कि तत्काल मरीज को रिपोर्ट दे दिया जाता है. उन्होंने बताया कि 15-20 मरीजों का फिल्म प्लेट नहीं बन सका है. सबों को मशीन ठीक होने के बाद फिल्म प्लेट मुहैया करा दिया जायेगा. दूसरी ओर जानकारों का बताना है कि सीटी स्कैन का मशीन काफी समय से खराब है, इधर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. नागमणि राज ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना नहीं है. इस मसले को तुरंत दिखवाया जा रहा है.

error: Content is protected !!