समस्तीपुर : लोक आस्था का पहापर्व छठ के अवसर पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव व मुख्यालय प्रभारी प्रशांत कुमार पंकज के द्वारा रामपुर जलालपुर स्थित अपने आवासीय परिसर में तकरीबन 500 महिला पुरुष निर्धन व असहाय छठव्रतियों के बीच वस्त्र वितरण किया गया.वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रशांत पंकज ने बताया कि विगत 36 वर्षों से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व उनके पिता स्व. राम लखन महतो के द्वारा वस्त्र वितरण किया जाता रहा है. उनकी इच्छा एवं इस परम्परा को अनवरत जारी रखने का वो निरंतर प्रयास कर रहे हैं.वहीं उपस्थित लोगों ने इस पुनीत कार्य का काफी प्रशंसा किया.आम लोगों ने कहा की सभी पुण्य कर्मों में दान का महत्व सबसे अधिक होता है.इस अवसर पर रामपुर जलालपुर पछियारी टोल, जायजपट्टी, गोसपुर, लोकनाथपुर गंज, बेलवन्ना, मनोहर टोला आदि गांव के सैंकड़ों निर्धन व असहाय छठव्रतियों के बीच वस्त्र के रूप में साड़ी व धोती का वितरण किया गया.मौके पर धनेश्वर महतो, सोनू कुमार, चंदन कुमार, विजय शंकर पोद्दार, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, रामाश्रय महतो, मनोज राम, अरविंद कुशवाहा, सुशीला देवी, राम पुकार सिंह, महेश कुमार, सागर महतो, शम्भू महतो, संतलाल महतो, प्रदीप कुमार, अर्जुन देव ठाकुर, अजय शर्मा, संतोष सुमन सहित अन्य उपस्थित रहे.