समस्तीपुर : विद्युत विभाग द्वारा जिला के स्थापना दिवस के अवसर पर सौर ऊर्जा एवं स्मार्ट मीटर के विषय पर निबंध एवं चित्रकला के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों के बच्चों प्रतियोगिता में शामिल हुए. विद्युत कार्यपालक पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता के दौरान चर्चा किया है कि स्मार्ट मीटर प्रणाली के उपभोक्ताओं को बिलिंग की पारदर्शिता, प्रीपेड सुविधा और बिजली उपयोग की निगरानी का लाभ मिलेगा. उपभोक्ता अपने बिजली खर्च पर बेहतर नियंत्रण रख सकेंगे और अनियमितताओं से बचने में सक्षम होंगे. वहीं बच्चों ने जिक्र किया है कि पीएम सूर्य घर योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य देश भर में 1 करोड़ घरों में रुफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित करना है. इस योजना के तहत, सरकार 1 किलोवाट क्षमता वाले सोलर सिस्टम के लिए ₹30,000 की सब्सिडी प्रदान करती है. पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे हैं जो बच्चे इस प्रतियोगिता में विजय होंगे उन्हें जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा.