समस्तीपुर: हसनपुर प्रखंड उपप्रमुख के प्रति अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. इसको लेकर सुबह से ही प्रखंड कार्यालय में गहमागहमी का माहौल था. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अंजू देवी ने की. कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार ने उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों को एजेंडों पर चर्चा करने की बात कही. सदस्यों ने पंचायती राज अधिनियम के तहत उप प्रमुख पर अविश्वास जताते हुए कार्य में शिथिलता व लापरवाही का आरोप लगाते हुए विशेष बैठक बुलाकर प्रस्ताव पर चर्चा एवं मतदान कराने की मांग की थी. आवेदन को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा तिथि निर्धारित कर विशेष बैठक बुलाई गई थी. 27 समिति सदस्य प्रखंड कार्यालय पहुंचे. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने गुप्त मतदान कराने की बात कही. मतदान में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 19 सदस्य एवं विपक्ष में 8 सदस्यों ने मतदान किया. निर्धारित बहुमत नहीं आने के कारण उप प्रमुख को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी. कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय से इसकी सूचना जिलाधिकारी को भेज दी जायेगी. इसके बाद जिला कार्यालय से राज निर्वाचन आयोग को इसकी प्रति भेजी जायेगी. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित तिथि को उप प्रमुख का चुनाव कराया जायेगा.