समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पगरा बल्लोचक मोहल्ला में दो दिन पूर्व आपसी विवाद में हुई मारपीट में घायल एक व्यक्ति की शुक्रवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई.मृतक की पहचान गांव के रामदेव दास के पुत्र महेश दास के रूप में की गई है.सूचना के बाद पँहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम से शव आने के बाद आक्रोशित परिजनों ने आरोपी को पकड़ने व मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 28 पर शव रख कर सड़क जाम कर दिया. घटना के संबंध में मृतक के भाई मुकेश दास ने बताया कि 21 नवंबर को उनके घर के सामने अशोक दास का बेटा पेशाब कर रहा था.जब उन्होंने उसे पेशाब करने से मना किया तो अशोक दास के अन्य बेटा भी वहां जुट गए और उनके साथ मारपीट करने लगे. उसका भाई महेश दास बीचबचाव करने पंहुचा तो सभी उसके साथ बॉस बल्ले से मारपीट करने लगे.इसमें मुकेश दास, महेश दास, उनकी माँ पार्वती देवी भी जख्मी हो गई थी.वही महेश दास गंभीर रूप से जख्मी हो गए.प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए उसे बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुक्रवार की रात्रि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.मृतक के शव को लेकर मध्य रात्रि सभी दलसिंहसराय पहुंचे और घटना की जानकारी दलसिंहसराय पुलिस को दी. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया. इधर, जाम की सुचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए जिसके बाद जाम समाप्त हुआ. दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में पीड़ित के भाई के बयान पर नामजद प्राथमिक दर्ज है.अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.