समस्तीपुर: नगर थानाक्षेत्र के पुरानी पोस्ट आफिस रोड में अनिल कॉम्प्लेक्स स्थित अनिल ज्वेलर्स (आभूषण दुकान) में शनिवार शाम ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने दुकानदार से पिस्टल की नोंक पर एक करोड़ से अधिक मूल्य के सोने चांदी के आभूषण लूट लिया. इस दौरान बदमाशों ने दुकान के अंदर दुकानदार और कर्मियों को पिस्टल की नोंक पर बंधक बना रखा था. करीब बारह मिनट में वारदात को अंजाम देकर बदमाश बाइक से भाग निकले. आसपास के लोगों को भनक नहीं हुई. बाद में पीड़ित दुकानदार व कर्मियों ने स्थानीय पुलिस और आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी दी. फिलहाल, बदमाशों की संख्या पांच बताई गई है. इघर, सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे एएसपी संजय पाण्डेय, ट्रैफिक डीएसपी आशीष रंजन, नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मामले की छानबीन में जुटे हैं. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रही है. पुलिस की एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य संकलित किए हैं. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि घटनास्थल पर निरीक्षण के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले है . लूटे गए समान का मिलान और मूल्यांकन किया जा रहा है. अब तक करीब 39 सोने के छोटे बडे आभूषण के गायब होने की बात सामने आई है. जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
12 मिनट तक बदमाशों के गन प्वाइंट पर रहे दुकानदार व कर्मी
अनिल ज्वेलर्स के संचालक प्रो अनिल कुमार ने बताया कि हर दिन के तरह शनिवार शाम दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था. दुकान के अंदर शोकेश के सभी आभूषण को समेट कर लाकर में रख दिया था. इस क्रम में शाम करीब 6 बजकर 40 मिनट में दो व्यक्ति दुकान के अंदर घुसे और सोने का चैन दिखाने की बात कही. दुकानदार ने कहा कि अब दुकान समेट लिया है कल आइए. तभी पीछे से तीन और व्यक्ति दुकान के अंदर घुस गए. बदमाशों ने कमर से पिस्टल निकालकर कर दुकानदार और कर्मियों के कनपटी पर तान दिया. इसके बाद दुकान का लाकर खुलवाकर सभी सोने चांदी का आभूषण लूट लिया. करीब एक करोड़ से अधिक के सोने चांदी के आभूषण के लूट का अनुमान है. हालांकि, स्थानीय पुलिस और दुकानदार द्वारा अबतक लूटे गए सामान की कीमत नहीं बताई गई है. इघर इस घटना के बाद इलाके में व्यवसायियों के बीच काफी दहशत का माहौल है.