समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट आफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स (स्वर्ण आभूषण दुकान) में शनिवार शाम ग्राहक बन कर घुसे हथियारबंद बदमाशों के द्वारा की गई लूटपाट मामले में पुलिस अब तक खाली हाथ है. घटना के 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हुई. अलबत्ता दबिश और पूछताछ का दौर जारी है. रविवार को समस्तीपुर पहुंची पटना एसटीएफ की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस क्रम में एसटीएफ ने घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और पीड़ित दुकानदार व कर्मियों से पूछताछ भी की. इधर, पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर लूट कांड में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस की एसआइटी गठित की गई. पुलिस की अलग-अलग टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी है. इसके अलावे जिला पुलिस की डीआइयू, सीआइडी, तकनीकी सेल भी अपराधियों का सुराग टटोल रही है. पुलिस इलाके में लूटपाट करने वाले बदमाशों के सूची पर भी काम रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आसपास के इलाके में आपराधिक छवि के लोग फिलहाल कहां हैं. पुलिस का मानना है कि शहर के पॉश इलाके में इतनी बड़ी लूट बिना सटीक मुखबिरी के नहीं हो सकती है. आशंका है कि घटना के पूर्व अपराधियों के द्वारा आभूषण दुकान की कई बार रेकी की गई होगी. अगर दुकान में डाका डालने वाले बदमाशों का गिरोह किसी दूसरे जिला या प्रदेश का है, तो भी स्थानीय स्तर पर कोई ठिकाना होगा. वारदात में संलिप्त बदमाशों के लोकल कनेक्शन को खंगाला जा रहा है. इधर, स्थानीय पुलिस को घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज में पांच बदमाशों का हुलिया नजर आया है. इसके अलावा कई अहम सुराग मिले हैं. इसके आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है. पुलिस की एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए हैं. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि घटनास्थल से कई सुराग मिले हैं. इसके आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.सोमवार को पीड़ित दुकान के संचालक ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा बाजार निवासी महेन्द्र ठाकुर ने स्थानीय पुलिस को एक आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. इसमें लूटपाट करने वाले पांच अज्ञात बदमाशों को आरोपित किया है. बताया कि हर दिन के तरह शनिवार शाम 6 बजकर 40 मिनट में दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था. ठीक उसी वक्त दो व्यक्ति दुकान में आकर सोने का चैन दिखाने को कहा. उन्होंने कहा कि दुकान बंद हो चुका है, कल आइए. तभी तीन और व्यक्ति दुकान में घुस गये. इसमें एक व्यक्ति अपने कंधे पर पीठु बैग लटकाये था. दुकान के अंदर घुसते ही बदमाशों ने कमर से पिस्टल निकालकर कनपटी में तान दिया और तिजोरी की चाबी खोलने की बात कही. फिर बदमाशों ने तिजोरी से सोने-चांदी और डायमंड के एक एक कर सभी आभूषण और नकद 5 लाख 70 हजार रुपये लूट लिये. लूटे गये सामानों में सोने का 39 से 40 प्रकार के छोटे बड़े आभूषण थे. इसमें दुकान का होलमार्क भी लगा है. इसके अलावे चार से पांच प्रकार के डायमंड ज्वेलरी और चार से पांच प्रकार के चांदी के आभूषण समेत करीब एक करोड़ का आभूषण गायब हैं. करीब दस से पंद्रह मिनट के अंतराल में बदमाश लूटे गये सामान लेकर बाहर निकल गये. बदमाशों ने पीछा करने पर गोली मारने की धमकी दी. जिस वक्त यह घटना हुई, दुकान में चार कर्मी भी थे. नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस पेट्रोलिंग पर निर्भर वित्तीय संस्थान व प्रतिष्ठान
शहर में कई वित्तीय संस्थान व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों का सही से पालन नहीं किया जा रहा है. इसके कारण भी अक्सर घटनाएं सामने आती है. लाखों करोड़ों का काराेबार सिर्फ पुलिस पेट्रोलिंग पर निर्भर है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वित्तीय संस्थान व प्रतिष्ठानों में घटनाओं के कई कारण हो सकते हैं. जहां लाखों करोड़ों का कारोबार हो रहा है. वहां सुरक्षा मानकों का ख्याल रखना बेहद जरुरी है. इस प्रकार के दुकान व वित्तीय संस्थानों में क्वाइलिटी सीसीटीवी, अलार्म सिक्यूरिटी गार्ड, एक्सेस कंट्रोल, कर्मियों का वेरिफिकेशन, दुकान संचालित करने के समय का सही प्रबंध करना होगा. जिले में बिना सिक्यूरिटी आडिट के कई दुकान प्रतिष्ठान जिले में संचालित हो रही है. पुलिस के द्वारा सुरक्षा जांच में बार बार कहा जाता है कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जायें, लेकिन, इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसलिए व्यवसायियों काे सुरक्षा मानकों का ख्याल रखना चाहिए. ताकि अपराध राेकने में पुलिस को सहयोग होगा.