समस्तीपुर: शहर के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स में गत 23 नवम्बर की शाम हुई डकैती का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में ताजपुर से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चार देशी कट्टा, कारतूस, एक बोलेरो व 3 बाइक मिला है। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। अपराधियों की निशानदेही पर 539 ग्राम सोने और करीब साढ़े 400 ग्राम चांदी के आभूषणों के अलावा एक डायमंड का आभूषण बरामद किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि घटना के बाद एक एसआईटी का गठन किया गया था। जांच के क्रम में घटनास्थल के समीप मिले बाइक से पुलिस को काफी जानकारी मिली। गिरफ्तार अपराधियों में वैशाली जिले के पातेपुर थाना कुमार बाजितपुर आहरा निवासी सोनू सहनी, राकेश कुमार, बड़डीहा निवासी प्रमोद सहनी, महीसौर थाना के यदुनंदनपुर निवासी राजवेंद्र सहनी और विकास सहनी शामिल है। एसपी ने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। छापेमारी में एएसपी संजय कुमार पांडेय, नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, ताजपुर, वैनी थानाध्यक्ष के अलावा डीआईयू सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
डकैती मामले का हुआ खुलासा, 5 अपराधी गिरफ्तार
