बच्चों ने यात्रा के दौरान कई अद्भुत क्षण का उठाया लुफ्त

समस्तीपुर : इनोवेटिव विजन स्कूल ने एक्सप्लोरिका 24 के तहत राजगीर की दो दिवसीय यात्रा की. इसमें 51 छात्र व 24 शिक्षक व कर्मचारी शामिल थे. प्राचार्य प्रवीण अरोड़ा ने बताया कि यात्रा के पहले दिन शीशे के पुल की यात्रा की गयी. छात्रों ने साहसपूर्वक इस कार्य को अपनाया. दूसरे दिन राजगीर चिड़ियाघर सफारी का अन्वेषण किया गया. जहां उन्हें अपने प्राकृतिक आवास में भालू, तेंदुआ और शेर जैसे जानवरों को देखने का अवसर मिला. ऐतिहासिक नालंदा विश्वविद्यालय की यात्रा भी की गयी. जहां गाइड ने छात्रों को प्राचीन संस्थान के बारे में आकर्षक कहानियों से अवगत कराया. छात्रों के लिए यह विशेष अनुभवपूर्ण रहा.