समस्तीपुर: मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के रामगाम में ट्रैक्टर से दब कर एक छात्र की मौत हो गई. उसकी पहचान उक्त गांव के मुकेश कुमार के पुत्र गौतम कुमार (17) के रुप में की गई है. गौतम इंटर का छात्र था. बताया जाता है कि गौतम रेलवे के रामगामा ढाला की ओर जा रहा था. तभी एक असंतुलित ट्रैक्टर पलट गया. जिसकी चपेट में आने से वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए पटना ले गये. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर, मंगलवार को घटना की सूचना पर मृतक छात्र के घर पहुंच कर जनसुराज के प्रांतीय नेता राजकपूर सिंह ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. इस मौके पर बबलू सिंह, पप्पू सिंह, सौरभ राय सहित ग्रामीण मौजूद थे.