समस्तीपुर : जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए ठाकुर उदय शंकर निर्वाचित हुए. जिला परिषद के कुल 51 सदस्यों में से 2 सदस्य गैरहाजिर रहे. मिली जानकारी के अनुसार कुल 49 मतों में ठाकुर उदय शंकर को 32 जबकि अनुज कुमार को मात्र 17 मत प्राप्त हुए. जीत के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वे अच्छा महसूस कर रहे हैं. लेकिन जनता और जनप्रतिनिधियों ने जिले के विकास की जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का आशीर्वाद मिला है. उनकी अपेक्षाओं पर खडा उतरने का प्रयास करेंगे, जीत के बाद उनके समर्थकों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया. जिला परिषद उपाध्यक्ष के चुनाव के बाद राजनीतिक गलियारे में समीक्षा होती रही. एडीएम अजय कुमार तिवारी के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. साथ ही आजीवन शराब न पीने की शपथ लिया. बताते चलें कि वर्ष 2022 जिला परिषद के उपाध्यक्ष पद पर आसीन होने के लिए चुनावी रण में खड़ा हुए थे लेकिन उपाध्यक्ष के लिए अंजना कुमारी निर्वाचित हुई. उस वक्त उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में अंजना को 25 व ठाकुर उदय शंकर को 24 मत मिले थे. लेकिन इस हार के बाद भी जिप सदस्य ठाकुर उदय शंकर मायूस नहीं हुए और जीत के लिए संघर्षरत रहे. गत जुलाई 2024 को उनके नेतृत्व में जिला परिषद उपाध्यक्ष अंजना कुमारी के खिलाफ सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया. 25 सदस्यों ने हस्ताक्षर कर आवेदन पत्र अध्यक्ष खुशबू कुमारी को सौंपा. अविश्वास के पक्ष में 38 जबकि विरोध में 10 जिप सदस्यों ने मतदान किया था. उस वक्त से ही जिला परिषद उपाध्यक्ष के नये प्रबल दावेदारों में ठाकुर उदय शंकर माने जा रहे थे.
जिला परिषद चुनाव: ठाकुर उदय शंकर उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित
