समस्तीपुर: विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पछियारी टभका स्थित भाजपा नेता राजीव रंजन के घर गुरुवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों की नगदी व आभूषण की चोरी कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. भाजपा नेता के भाई सुभाष कुमार राय व चाचा चंद्रभूषण राय की माने तो ढाई लाख नगद व 6 लाख के आभूषण की चोरी हुई है. बताया जाता है कि चोरों ने घर के पिछले हिस्से से छत पर पहुंच आंगन में दस्तक दिया. जिस घर में लोग सोये थे. उसे बाहर से बंद कर दूसरे कमरे व आलमीरा के ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष एके कश्यप ने बताया कि पुलिस को गृहस्वामी के आवेदन की प्रतीक्षा है. थाना पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर चुकी है. विभिन्न विन्दुओं पर जांच की जा रही है. दूसरी ओर इस चोरी की घटना से आसपास के रहने वाले लोगों में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है. उन्हें शंका है कि यदि जल्द घटना का खुलासा नहीं होता है तो चोर का मनोबल बढेगा और वे दूसरे घरों को भी अपना निशाना बना सकते हैं.
भाजपा नेता के घर ताला तोड़ लाखों की चोरी
