32 कार्टन शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

समस्तीपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के संग्रामपुर में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपित की पहचान स्थानीय प्रेम नारायण सिंह के पुत्र अरविंद कुमार के रुप में बताई गई है. उत्पाद थानाध्यक्ष नीलकमल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के संग्रामपुर में चोरीछुपे शराब का धंधा संचालित किया जा रहा है. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ उक्त स्थल पर दबिश बनाई गई. छापेमारी के दौरान 32 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने अन्य सहयोगियों का नाम भी बताया है. उसके संभावित ठिकानों पर दबिश बनाई गई है. पकड़े गये आरोपित अरविंद कुमार और सहयोगी छोटू सिंह के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. वहीं दूसरी ओर जिले के हलई थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में शराब के साथ बाइक पर सवार दो धंधेबाज को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आराेपित की पहचान हलई थाना क्षेत्र के जितवारपुर निवासी लालबाबू सहनी के पुत्र प्रेम कुमार और दादरपुर निवासी स्व. कामेश्वर सहनी के पुत्र अंकित कुमार के रुप में हुई है. पकड़े गये दोनों आरोपितों के पास से 180 एमएल के 86 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब और एक बाइक बरामद हुआ. प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की