इनोवेटिव विजन स्कूल में इनोवेशन नेशन प्रदर्शनी

समस्तीपुर : इनोवेटिव विजन स्कूल ने इनोवेशन नेशन प्रदर्शनी का आयोजन किया. इसमें विभिन्न विषयों पर छात्रों द्वारा तैयार किये गये नवीन मॉडल्स का प्रदर्शन किया गया. रोबोटिक्स लैब, गणित, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, सामाजिक अध्ययन, विज्ञान, फ्रेंच भाषा और कंप्यूटर विज्ञान शामिल थे. शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीओ दिलीप कुमार, विशिष्ट अतिथि सौमेन्दु मुखर्जी थे. छात्रों ने विभिन्न राज्यों की पारंपरिक पोशाक पहनकर अपनी-अपनी भाषा में अतिथियों का स्वागत किया. प्रदर्शनी में असाधारण परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया. इसमें छात्रों की रचनात्मकता और कड़ी मेहनत को प्रदर्शित किया गया. एसडीओ ने छात्रों के समर्पण की प्रशंसा की. कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देते हैं. श्री मुखर्जी ने कहा कि यह छात्रों को अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करने का एक मंच प्रदान करता है. निदेशक नागेंद्र चौधरी ने छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा की. प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किये. आयोजन की सफलता को आईवीएस स्टाफ की टीम वर्क का परिणाम बताया.