ई रिक्शा पर लदे शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के मगरदही घाट के समीप पुलिस ने शनिवार को रात्रि गश्ती के दौरान ई रिक्शा पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपित की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी गया महतो के रुप में बताई गई है. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि शनिवार रात रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को मगरदही घाट के समीप एक ई रिक्शा चालक पर शक हुआ. वह पुलिस को देखते ही ई रिक्शा के साथ विपरीत दिशा में तेजी से भागने लगा. पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और दबोच लिया. पुलिस ने वाहन की जांच की. इस क्रम में ई रिक्शा पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. पुलिस ने वाहन के साथ शराब को जब्त कर लिया और वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया. जब्त वाहन से कुल 41. 620 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. छापेमारी दल में सब इंस्पेक्टर एकरार फारुखी समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे. इस मामले में पकड़े गए आरोपित, ई रिक्शा मालिक व दो अज्ञात के विरुद्ध विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर की गई है. न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.