एचएम सौरभ को मिथिला भूषण सम्मान

समस्तीपुर : प्राथमिक शिक्षा का उद्देश्य बच्चों के विकास की नींव रखना है. शिक्षा के साथ-साथ, वे छात्रों को सामाजिक कौशल, व्यवहार, व्यक्तित्व को विकसित करना, अपनी रुचियों का पता लगाना और अपनी रचनात्मकता का दोहन करना सिखाते हैं. महावीर लाल अवध बिहारी प्रसाद वेलफेयर ट्रस्ट, बुलकीपुर, दलसिंहसराय की ओर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकंठ के प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए मिथिला भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया. संस्थान के सचिव मुकेश कुमार कर्ण ने संबोधित करते हुए कहा कि माता-पिता बच्चों को जन्म देते हैं जबकि गुरु उन्हें जीवन देता है. समाज के वंचित वर्ग के बच्चों की शिक्षा के प्रति शिक्षक सौरभ कुमार का समर्पण अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है. इस विद्यालय के एचएम स्कूल में ऐसे पाठ्यक्रम शामिल कर रहे हैं जो बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं. इनके नेतृत्व में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकंठ एक उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में अपनी पहचान कायम कर चुका है. इनके प्रयासों से प्रभावित होकर ही संस्था ने इन्हें यह सम्मान प्रदान करने का निर्णय लिया है. सभा को ग्राम पंचायत निकसपुर के मुखिया गोपाल साह, डीएलएड प्रशिक्षु अवधेश कुमार एवं शंभू साह ने भी संबोधित किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्रा एवं दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.