निर्माणाधीन सीवरेज में मिट्टी का धंसना गिरने से एक मजदूर की मौत

समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी वार्ड 30 में सिमेंट गोदाम के समीप समस्तीपुर-ताजपुर मुख्य मार्ग के किनारे बुडको के निर्माणाधीन सिवरेज के नाले में मिट्टी का धंसना गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त कटिहार जिला के आजिमनगर थाना क्षेत्र के गंगानगर गांव के असमउद्दीन के 30 वर्षीय पुत्र सफीदुल इस्लाम के रुप में बताई गई है. रविवार दोपहर घटना के बाद अचानक अफरातफरी मच गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित थी. निर्माणाधीन सीवरेज में काम कर रहे मजदूरों ने काफी मशक्क्त के बाद मिट्टी में दबे मजदूर को बाहर निकाला और उसे ऐबुलेंस से शहर के एक निजी अस्पताल ले गये. जहां स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक का शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. इधर, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. सदर अस्पताल में मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगे की प्रकिया में जुट गई है. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मृतक ने परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. निर्माण कंपनी के कर्मियों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. इधर, घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण कंपनी के द्वारा लापरवाही बरती गई. मजदूरों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम नहीं था. इसके कारण घटना हुई.