चकलालशाही में बाइक की ठोकर से वृद्ध की मौत

समस्तीपुर : हलई थाना क्षेत्र की चकलालशाही कारिख मंदिर के समीप गुरुवार की रात्रि एक बाइक सवार युवक ने वृद्ध को ठोकर मार दिया. बीच सड़क पर गिरने के बाद वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां शुक्रवार की तड़के सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. उसकी पहचान जुगल राय के रूप में हुई है. घटना के बाद बड़े पैमाने पर लोग मृतक के घर पहुंचे एवं शोक संवेदना प्रकट की. बताया जाता है कि रात को सड़क पार करने के क्रम में यह हादसा हुआ. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. ग्रामीणों के द्वारा बाइक को अपने कब्जे में लेते हुए छानबीन शुरू कर दी गई है.