समस्तीपुर: जिले के मोरवा प्रखंड के बाजीतपुर करनैल पंचायत के प्राथमिक विद्यालय लोदीपुर नारायण में ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. बताया जाता है कि विद्यालय की व्यवस्था को लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे. सभी शिक्षकों को बंधक बनाते हुए मुख्य द्वार पर हंगामा किया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. घटना के बारे में बताया जाता है कि बड़े पैमाने पर लोग विद्यालय परिसर में इकट्ठा हुए. विद्यालय परिसर में बन रहे शौचालय के निर्माण पर सवाल उठाते हुए ग्रामीणों ने इसे गुणवत्ता में कमी का मामला बताया. ग्रामीणों का कहना था कि शिक्षक भी काफी लेटलतीफ आते हैं. विद्यालय में शिक्षण कार्य के बदले शिक्षक इधर-उधर मशगुल रहते हैं. इस मौके पर बताया गया कि शौचालय निर्माण में गड़बड़ी को लेकर पहले भी अधिकारी को जानकारी दी गई थी. प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजीत कुमार के द्वारा मामले की छानबीन किये जाने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.
शिक्षक को बंधक बना ग्रामीणों ने किया विद्यालय पर हंगामा
