लूट व डकैती की घटना की योजना बना रहे सात कुख्यात गिरफ्तार

रोसड़ा : पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के निर्देश पर डीएसपी संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में रोसड़ा थाने की पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की. गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चकमहुली गांव में छापेमारी के दौरान लूट व डकैती की बड़ी घटना की योजना बना रहे सात अपराधियों को दबोच लिया गया. गिरफ्तार गिरोह के पास से पुलिस ने दो लोडेड देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, नौ मोबाइल फोन, एक ऑटोमेटिक चाकू, लूटी गई दो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा स्कूटी, एक लूटा हुआ वीडियो कैमरा बरामद किया. इनमें से एक बाइक दलसिंहसराय व दूसरी रोसड़ा थाना क्षेत्र से लूटी गई थी. लूटी गई स्कूटी को बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान महुली निवासी रमेश प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार, रामबदन यादव के पुत्र गंगा कुमार, अमल यादव के पुत्र रोशन कुमार, उजियारपुर के सातनपुर निवासी रणजीत राय के पुत्र अजय कुमार राय उर्फ प्रेम कुमार, बेगूसराय जिले के छौड़ौही निवासी कमल किशोर राय उर्फ दुलारचंद राय के पुत्र प्रमोद कुमार, उजियारपुर के रामनगर चोंचर निवासी नीतीश कुमार एवं चकमहुली निवासी हेमंत यादव के पुत्र रोहित कुमार के रुप में बतायी गयी है. इन सभी पर रोसड़ा थाना क्षेत्र में दो, विभूतिपुर थाना क्षेत्र में दो,वहीं दलसिंहसराय थाना में एक लूट का मामला पहले से दर्ज है. ताजा गिरफ्तारी व बरामदगी के बाद रोसड़ा थाना कांड संख्या 425/2025 दर्ज किया गया है. एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पिछले एक माह में अचानक लूट की घटना बढ़ गई थी. दो मोटरसाइकिल लूट की वारदातों ने पुलिस को सतर्क कर दिया था. इसी बीच सूचना मिली कि कुछ अपराधी चकमहुली गांव में इकट्ठा होकर बड़ी घटना की योजना बना रहे हैं. छापेमारी के दौरान पांच अपराधी मौके पर ही पकड़े गये व उनकी निशानदेही पर दो अन्य को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने रोसड़ा, दलसिंहसराय व विभूतिपुर क्षेत्र में हाल ही में हुई कई लूट घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. शहर के गांधी चौक निवासी टेंट व्यवसायी नीतीश कुमार की लूटी गई एक्टिवा स्कूटी बेगूसराय के छौड़ाही से बरामद हुई. वहीं फोटोग्राफर विभूतिपुर के चंदन कुमार की दलसिंहसराय मार्ग से लूटी गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल उजियारपुर इलाके से बरामद हुई. दलसिंहसराय से पहुंचे एसआई संतोष कुमार ने बताया कि लूटे गए वीडियो कैमरा व अन्य सामान भी बरामद किये गये हैं. 

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में गंगा कुमार इस पूरे गैंग का मुख्य सरगना है. डीएसपी ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस गैंग की गिरफ्तारी से क्षेत्र में लूट की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण होगा. पुलिस टीम के सदस्यों में पुनि सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार, पुअनि सुभाष चंद्र मंडल, चंदन कुमार,अनीश कुमार, सअनि जितेंद्र कुमार सिंह, सिपाही निर्भय कुमार, चौकीदार सुनील पासवान, कृष्णा पासवान एवं सशस्त्र बल के जवान थे. 

बिथान में मृत मिले पैथोलैब कर्मी के मामले का भी खुलासा

डीएसपी ने बिथान थाना क्षेत्र में 3 दिसंबर को मिले एक पैथोलैब कर्मी की मौत का भी खुलासा किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला कि मृतक अपनी मोटरसाइकिल तेज गति से चलाते हुए बैलगाड़ी से टकरा गया. जिससे उसकी मौत हुई. यह हत्या नहीं बल्कि सड़क दुर्घटना का मामला था.