Uncategorised

मोटरसाइकिल दुर्घटना या फिर हत्या?

रोसड़ा : मब्बी गांव के 30 वर्षीय उपेश कुमार साव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.उपेश अपने घर मब्बी गांव से देर रात करीब 9:30 बजे मोटरसाइकिल पर रोसड़ा बाजार की ओर निकले थे.कुछ ही दूरी पर वे गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले.उनके शरीर पर गहरे जख्मों के कई निशान थे,जबकि मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ी थी.स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया,जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफ़र कर दिया.लेकिन बेगूसराय ले जाने के दौरान ही उपेश ने दम तोड़ दिया.देर रात तक पुलिस के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.सुबह करीब 8 बजे आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने मब्बी चौक के निकट बांस-बल्ला व टायर जलाकर रोसड़ा महुली मुख्य मार्ग को जाम कर दिया,जिससे घंटों यातायात बाधित रहा.स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मौके पर पहुंचे एएसआई लखन प्रसाद सहित तीन पुलिस कर्मियों को भी भीड़ ने घेरकर बंधक बना लिया.पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी होती रही.घटना की गंभीरता को देखते हुए मुखिया प्रवीण कुमार व स्वयंवर यादव मौके पर पहुंचे.थानाध्यक्ष को स्वयं उपस्थित होने का आग्रह किया.इसके बाद थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे.काफी मशक्कत व समझाने के बाद दोपहर करीब 2 बजे जाम समाप्त कराया गया.

हत्या की आशंका,पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

मृतक की पत्नी बसंती देवी ने पुलिस को दिए बयान में मामले को दुर्घटना नहीं,बल्कि हत्या बताया है.उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति के ही एक मित्र ने बहला फुसलाकर उन्हें घर से बुलाया था.घटना से ठीक पहले उपेश ने वीडियो कॉल कर पत्नी से बात भी की थी.बसंती देवी का कहना है कि घटना के बाद उसी मित्र ने उन्हें फोन कर कहा कि अपने पति को पीने से मना क्यों नहीं करती थी? पत्नी ने पांचूपुर के एक युवक पर हत्या की आशंका जताई है.घर में मातम, 20 दिन के शिशु व 2 वर्षीय बेटे का रोना छलका रहा दर्दमृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. 20 दिन का दूधमुंहा बच्चा व दो वर्षीय पुत्र ऋषभ लगातार पिता को ढूंढते रहे.परिजनों व ग्रामीणों के बीच बच्चों के भविष्य व पालन पोषण की चिंता गहराती जा रही है.थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि मृतक के पिता से लिखित आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट व वैज्ञानिक जांच के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा.