​गुप्तांग में पेट्रोल डालकर पुलिस ने किया टार्चर, पीड़ित ने बताया आपबीती

समस्तीपुर: जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में नीम चौक स्थित एक स्वर्ण आभूषण दुकान में काम करने वाले एक युवक और उसकी पत्नी को चोरी के आरोप में दुकानदार और स्थानीय पुलिस ने मारपीट व क्रुर याचनाएं दी. जिसके बाद युवक और उसकी पत्नी की हालत गंभीर हो गयी. परिजनों ने मंगलवार गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. जबकि, उसकी पत्नी को बेगूसराय के एक अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. पीड़ित युवक की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के भेरोखड़ा गांव के संजय पोद्धार के पुत्र मनीष कुमार के रुप में बतायी गयी है. उसने दुकानदार व स्थानीय पुलिस पर अमानवीय व्यवहार व मारपीट का आरोप लगाया है. सदर अस्पताल में पीड़ित ने बताया कि वह ताजपुर थानाक्षेत्र के नीम चौक स्थित सोनी फैंसी ज्वेलर्स में पिछले दो माह से मजदूरी करते है. वहां पिछले साल बीते 28 दिसंबर को दुकान में 26 किलो चांदी और कुछ सोने का आभूषण चोरी हो गया. दूसरे दिन संदेह के आधार पर स्थानीय पुलिस उसे पकड कर पुलिस थाना ले गयी और रात में पूछताछ के बाद मुक्त कर दिया. दूसरे दिन फिर उसने दुकान पर जाकर मजदूरी किया. इसके बाद 31 दिसंबर को जब वह दुकान पर मजदूरी करने आया तो दुकान का संचालक जकी अपने सहयोगियों के साथ उसे जबरन दुकान के छत पर ले जाकर बर्बरतापूर्वक मारपीट किया. इसके बाद स्थानीय पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया. पुलिस उसे पकड़ कर पुलिस थाना में ले गयी और वहां तीन दिनों तक कैद में रखकर मारपीट किया. इस क्रम में बीते 3 जनवरी को एक सिपाही ने उसके गुप्तांग में रॉड डाला और सिरिंच से पेट्रोल छिड़क दिया. उसकी पत्नी को भी पुलिस थाना में लाकर टार्चर किया गया. स्थानीय पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की. लेकिन, चोरी का एक भी सामान बरामद नहीं हुआ. इसके बाद 4 जनवरी को पुलिस ने उसे अस्पताल लाकर मेडिकल जांच कराया. इसके बाद एक परिचित को पुलिस थाना बुलाकर उसे मुक्त कर दिया. इस दौरान युवक और उसकी पत्नी की हालत ज्यादा खराब हो गयी थी. परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित युवक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. पीड़ित युवक ने दुकानदार व पुलिस पर अमानवीय व्यवहार व क्रुरता बरतने का आरोप लगाया है. इधर, पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में आरोपित की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि दुकान में चोरी के घटना की रात उसके पति ने कहीं से 3 लाख रुपये लेकर घर आया था. लेकिन, तलाशी के बाबजूद पुलिस रुपये बरामद नहीं कर सकी. एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.