Uncategorised

दलसिंहसराय में ट्रक की चपेट में आने से व्यवसायी की मौत

दलसिंहसराय : शहर के सरदारगंज चौक एनएच 28 पर नगरगामा पंचायत के मधेपुर वार्ड 13 निवासी स्व. टेकने प्रसाद के पुत्र खाद व्यवसायी उत्तम प्रसाद (65) की सड़क हादसे में मौत हो गई. शनिवार की सुबह वह अपने घर से ई-रिक्शा से चौक पर आये. उतरकर अपनी दुकान की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बरौनी की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. हादसा इतना भीषण था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई. व्यवसायी की मौत की खबर फैलते ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उत्तम प्रसाद सड़क पार कर रहे थे. तभी बरौनी की दिशा से आ रही ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सरदारगंज चौक को पूरी तरह जाम कर दिया. एनएच-28 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. करीब दो घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा. इससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल सड़क पर लगाई गई बेरीकेटिंग हटाने, मछली बाजार को साइड में करने, सड़क पर लगने वाले ई रिक्शा व ऑटो को हटाने की मांग उठाई. उनका कहना था कि चौक पर रोजाना जाम और अव्यवस्था के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है. पिछले दिनों ही बेरीकेटिंग के कारण एक बस चालक की मौत हो गई थी. घटना से आक्रोशित लोगों ने नगर परिषद की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. गाड़ी की शीशे और हेडलाइट पर ईंट फेंक कर तोड़ दिये. भीड़ ने कुछ देर के लिए पुलिस बल को भी खदेड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही दलसिंहसराय थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन आक्रोशित भीड़ का सामना उन्हें भी करना पड़ा. तत्पश्चात दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, बीडीओ राजीव कुमार और अन्य वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों द्वारा लोगों को समझाने-बुझाने के बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया. स्थिति सामान्य करते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया में जुट गये.डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की बेरीकेटिंग हटाने की मांग पर विचार किया जा रहा है. ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी प्रशासन से सरदारगंज चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की मांग की है. उन्होंने कहा कि चौक की अव्यवस्थित स्थिति और तेज रफ्तार वाहनों के कारण यह इलाका लगातार हादसों होते रहते हैं. नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि चौक के आसपास के अस्थायी ठेले एवं बाजार को व्यवस्थित करने की दिशा में कार्रवाई की जायेगी. देर शाम तक उनके घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा.