समस्तीपुर : शहर में सदर अनुमंडल कार्यालय के समीप बुधवार को ट्रैक्टर की ठोकर से घायल ट्रैफिक सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान 50 वर्षीय गौतम शर्मा की इलाज के दौरान शनिवार रात मौत हो गयी. वह कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर वार्ड 5 के रहने वाले थे. रविवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद स्थानीय गृहरक्षा वाहिनी संघ के सदस्य मृतक होमगार्ड जवान का पार्थिव शरीर लेकर समादेष्टा कार्यालय के समक्ष पहुंचे. जहां गृहरक्षकों ने सम्मान के साथ मृतक होमगार्ड जवान को शोक सलामी दी. इस दौरान गृहरक्षा वाहिनी संघ के अध्यक्ष कैलाश झा, पूर्व अध्यक्ष कामेश्वर राय, समादेष्टा हर्षवर्धन, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुनीलकांत समेत अन्य गृहरक्षकों ने मृतक के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. ज्ञातव्य हो कि बीते बुधवार को सदर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष जिला इकाई के होमगार्ड जवान 50 वर्षीय गौतम शर्मा ट्रैफिक ड्युटी पर तैनात थे. इस दौरान उन्होंने नो इंट्री में गुजर रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गये. ट्रैक्टर चालक ने पुलिस को देखकर तेजी से ट्रैक्टर भगाने का प्रयास किया था. घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग निकला. बाद में पुलिस ने उस वाहन को जब्त कर लिया और घायल होमगार्ड जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में रेफर कर दिया. शनिवार रात इलाज के लिए पटना ले जाने क्रम में रास्ते में मौत हो गयी.
ट्रैक्टर की ठोकर से घायल ट्रैफिक होम गार्ड जवान की मौत
