समस्तीपुर : शहर की यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर नगर निगम प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है. शनिवार को स्थानीय लोगों की मांग पर नगर निगम की महापौर अनिता राम ने समस्तीपुर-मुसरीघरारी पथ का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सड़क पर बने क्षतिग्रस्त और खाली डिवाइडर की स्थिति देख महापौर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की. निरीक्षण के दौरान महापौर ने पाया कि सड़क के बीच कई स्थानों पर डिवाइडर या तो टूट चुके हैं या वहां डिवाइडर है ही नहीं. उन्होंने कहा कि डिवाइडर न होने के कारण इन स्थानों पर अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे लोगों की जान को खतरा बना रहता है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन डिवाइडरों का तत्काल निर्माण और मरम्मत होना अनिवार्य है. निरीक्षण स्थल से ही महापौर ने सड़क निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. इसके पश्चात उन्होंने सहायक अभियंता से विमर्श किया और उन्हें तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये. महापौर ने बताया कि इस संबंध में पहले भी विभाग को पत्र लिखकर सूचित किया गया था, लेकिन अब तक इसे अनदेखा किया जा रहा है, जो कि गंभीर लापरवाही है.निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ सशक्त स्थायी समिति के सदस्य सुजय कुमार, धीरज कुमार, मो. चांद, वार्ड पार्षद अभिषेक कुमार, दुर्गा दास (पार्षद प्रतिनिधि), मो. सरफराज आलम (पार्षद प्रतिनिधि) और स्थानीय पार्षद अमित कुमार समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे.
क्षतिग्रस्त डिवाइडर का महापौर ने किया निरीक्षण
