समस्तीपुर: बीते रविवार को स्थानीय सीटीई समस्तीपुर में प्राचार्य एवं कर्मी आलोक कुमार के बीच हुए मारपीट की घटना की जांच के लिए एससीईआरटी की टीम मंगलवार को समस्तीपुर पहुंची। एससीईआरटी के उपनिदेशक सुभाष गुप्ता के नेतृत्व में पहुंची टीम ने कॉलेज के प्राध्यापकों एवं कर्मियों से बारी-बारी से इस संबंध में बात की. इस बाबत पूछे जाने पर जांच पदाधिकारी ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य पवन कुमार सिंह की कार्यशैली को लेकर महाविद्यालय के कर्मियों में काफी असंतोष व्याप्त है. टीम को यह जानकारी मिली है कि प्रभारी प्राचार्य का व्यवहार कॉलेज के अन्य कर्मियों के साथ नियमानुकूल नहीं है. प्राचार्य कई बार कुछ कर्मियों को देर रात फोन लगाकर भला बुरा कह चुके हैं. जांच पदाधिकारी द्वारा मुफस्सिल थाना के थाना प्रभारी से भी इस संबंध में बातचीत की. थाना प्रभारी के द्वारा जांच में सहयोग के लिए केस के आईओ को भी मौके पर भेजा गया. यह बात भी सामने आयी कि सबूत को सुरक्षित रखने की दृष्टि से पुलिस द्वारा प्राचार्य के कार्यालय कक्ष में पूर्व से लगे ताले के ऊपर से अपना ताला जड़ दिया गया था. परंतु जांच के दिन यह देखा गया कि प्रभारी प्राचार्य द्वारा पूर्व के ताले को हटाकर पुलिस द्वारा लगाए गए ताले के ऊपर अपना भी ताला लगा दिया गया है. इससे यह प्रतीत होता है कि प्रभारी प्राचार्य द्वारा निश्चित रूप से तथ्यों को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही कार्यालय कक्ष में ऐसा कोई सामान जरूर है जिसे छिपाने की कोशिश प्रभारी प्राचार्य कर रहे हैं. जांच पदाधिकारी ने बताया कि मौके पर पाई गई स्थिति एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मियों के बयान के आधार पर तत्काल ही निरीक्षण प्रतिवेदन तैयार कर राज्य कार्यालय को समर्पित कर दिया गया है. निरीक्षी पदाधिकारी द्वारा महाविद्यालय के मेस एवं शौचालय आदि का भी निरीक्षण किया गया. इस क्रम में व्याप्त गंदगी को देखकर उनके द्वारा काफी असंतोष व्यक्त किया गया.
One attachment • Scanned by GmailAdd to Drive
