हसनपुर : हसनपुर चीनी मिल में पेराई सत्र 2023-24 के लिए सोमवार को इंडेंट पूजा का आयोजन किया गया. मिल मंदिर के मुख्य पुजारी टुन्ना पांडेय ने विधिविधान से इंडेंट पूजा करायी. पेराई सत्र निर्वाध रूप से चले इसकी कामना कर्मियों ने की. बता दें कि पेराई कार्य का 25 नवंबर से शुरु होगा. चीनी मिलकर्मी ने बताया कि किसानों के बीच प्रशासन के निर्देशों, गन्ना आपूर्ति एवं खरीद अधिनियम के तहत पूर्ण रूपेण कैलेंडर के अनुरूप ही पर्ची दी जायेगी. उप महाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक ने बताया कि होने वाली पराई सत्र में 80 लाख क्विंटल गन्ना पेराई करने का लक्ष्य निर्धारित है. उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को होने वाले पेराई कार्य का शुभारंभ का पूजन कार्य करने को लेकर देवघर से पंडित आयेंगे. चीनी मिल पैंसठ हजार क्विंटल प्रतिदिन गन्ना पेराई करेगा. उन्होंने बताया कि गेट एरिया के अलावा चौबीस क्रय केंद्र से 31000 किसान पचास हजार एकड़ में लगे गन्ना की आपूर्ति चीनी मिल को करेंगे. उन्होंने बताया कि खूंटी गन्ना की खरीद पहले कराई जायेगी. उन्होंने जानकारी दी कि शरदकालीन गन्ना रोपाई भी चल रही है. इसके लिए बीस हजार एकड़ में रोपाई करने का लक्ष्य निर्धारित है. जिसमें आठ हजार एकड़ में गन्ना रोपाई कर ली गई है. मौके पर चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष रविंद्र कुमार तिवारी, गन्ना उपाध्यक्ष डॉ रामवीर सिंह, उप महाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक, उपाध्यक्ष अभियांत्रिकी टीकम सिंह, प्रबंधक गन्ना पुनीत चौहान, टीके मंडल मंडल, अमित कुमार, प्रमोद मणि त्रिपाठी, मोहित अवस्थी, शोभित शुक्ला, दीपक कुमार, सुदीप कुमार, मनोज महतो, अनोज कुमार, गौरव सिंह, अमित कुमार, वीर कुमार आदि मौजूद थे.