दलसिंहसराय : प्रखंड क्षेत्र के मालपुर पूरवारीपट्टी पंचायत के वार्ड चार में सात दिवसीय गीता ज्ञान कथा का आयोजन किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन विधायक अजय कुमार ने करते हुए कहा कि गीता का ज्ञान वास्तव में कर्म का ज्ञान है. इसके लिए अपने बच्चों को शिक्षित करें. ताकि वे गीता का अध्ययन कर ज्ञान अर्जित कर सकें. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार समीर ने कहा कि गीता वास्तव में अधिकार व कर्तव्य निर्वहन का ग्रंथ है जो सभी लोगों को जीने का मार्ग दिखाता है. ग्राम पंचायत के मुखिया महेश्वर राम, पंसस राजेश ठाकुर, पूर्व पैक्स अध्यक्ष राम बहादुर सिंह, पूर्व उप मुखिया रंजित कुमार मेहता, सरस्वती देवी, जितेंद्र कुमार, रामकरण महतो, रामचंद्र महतो, अरुण मिलन, प्रभात सिंह, मनोज कुमार, सुरेश कुमार, चंद्रशेखर पासवान ने भी अपने विचार रखे. गीता प्रवचनकर्ता गीता ज्ञावनी ठाकुर अपने साथियों के साथ सात दिनों तक कथा वाचन करेगी.