Uncategorised

औरंगाबाद में मिनी गन फैक्ट्री का उत्भेदन, 6 गिरफ्तार

औरंगाबाद। जिले के दाउदनगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के जमुआंवा गांव में एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया है.हालांकि,इस संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा संवाद भेजे जाने तक कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई है.सूत्रों से पता चला कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के क्रम जमुआंवा गांव निवासी बबन साव के घर में छापेमारी की गई.छापेमारी के दौरान 15 थर्नेट और अवैध हथियार बनाने का भारी मात्रा में औजार बरामद किया गया है.छापेमारी का नेतृत्व पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सब इंसपेक्टर नरेंद्र कुमार ने किया है.सूत्रों का बताना है कि पांच लोंगो को गिरफ्तार भी किया गया है.गिरफ्तार लोंगो की निशानदेही पर पुलिस ने ओबरा थाना क्षेत्र के कारा सोनवर्षा गांव में और गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के मलेहा में छापेमारी की है,जिसमें संबंधित थाना की पुलिस को उपलब्धि मिलने की सूचना है. कर सोनवर्षा गांव से भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है.पुलिस की इस कार्रवाई से एक सिंडीकेट का खुलासा हुआ है.फिलहाल,स्थानीय पुलिस इस बाबत कुछ भी कहने से बच रही है.

error: Content is protected !!