समस्तीपुर: थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर ब्रहंडा पंचायत के पचपैका गांव एवं दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर पंचायत की सीमा पर बसे एक परिवार के लोगों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मुख्तियारपुर निवासी धनेश्वर महतो के पुत्र सोनू कुमार (18) के रूप में की गई है. घटना रविवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे की बताई गई है. घटना के बाद उजियारपुर एवं दलसिंहसराय थाना की पुलिस के अलावा एसडीपीओ नजीब अनवर, सर्किल इंसपेक्टर कुमार ब्रजेश, अपर थानाध्यक्ष दलसिंहसराय शंभूनाथ सिंह व उजियारपुर प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव लाल पंडित घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. बताया गया है कि मृतक के पिता धनेश्वर महतो एवं अनिल महतो उर्फ विनोद के बीच तीन कट्ठा जमीन के लिए विवाद चल रहा है. जिसके कारण बार-बार मारपीट की घटना दोनों पक्षों के बीच होती रहती थी. रविवार की शाम इसी कारण हुई झड़प में सोनू कुमार की हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष एक ही परिवार के सदस्य हैं. जबकि दोनों पक्ष के लोग आपस में सौतेला भाई का संबंध बताया गया है. मृतक के स्वजनों के अनुसार आरोपियों ने सोनू कुमार को घर से खींचकर बाहर लाकर उसके सीने में गोली मार दी. मृतक के स्वजन जख्मी हालत में उसे सीएचसी उजियारपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव लाल पंडित ने अस्पताल पहुंच कर मृतक के स्वजनों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. एसडीपीओ नजीब अनवर ने कहा कि भूमि विवाद के कारण वारदात हुई है. घटनास्थल दो थाने की सीमा पर घटी है. मृतक के स्वजनों द्वारा आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज किया जायेगा.