समस्तीपुर : जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण एवं परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ सारथी निकाला गया है. सोमवार को समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इन रथों को रवाना किया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी, डीईओ मदन राय, डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विशाल कुमार, डीपीएम ज्ञानेंद्र शेखर, डीसीएम अनीता कुमारी, आरिफ अली सिद्दीकी आदि उपस्थित थे. जागरूकता रथ जिले के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों को जागरूक करेगा. सोमवार से जिले में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी समुदाय के लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना है. सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने बताया कि जिले में 27 नवम्बर से 16 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन हो रहा है. सुखी जीवन के लिए छोटा परिवार बहुत जरूरी है. और यह तभी सम्भव है जब हम जागरूक होंगे. इसमें पुरुषों की भूमिका काफी अहम है. पुरुष नसबंदी मामूली शल्य प्रक्रिया है. यह महिला नसबंदी की अपेक्षा अधिक सुरक्षित और सरल है. इसके लिए न्यूनतम संसाधन, बुनियादी ढांचा और न्यूनतम देखभाल की आवश्यकता है. नशबंदी से पुरुषों को किसी तरह की कमजोरी भी नहीं होती. दो दिन बाद ही वे काम पर जा सकते हैं. पुरुषों को नशबंदी के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में पुरुष नशबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. जागरूकता रथ सारथी के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन की जानकारी दी जायेगी. उन्हें सरकारी स्तर पर उपलब्ध सभी संसाधनों से अवगत भी कराया जायेगा.