आक्रोश मार्च निकाल अभाविप करेगा विरोध प्रदर्शन

समस्तीपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला संयोजक कुंदन यादव की अध्यक्षता में संदेश खाली में महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई. विभाग संयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि बंगाल की पवित्र भूमि देवी स्वरूप शक्ति की आराधना स्थली रही है. दुर्भाग्य बस वर्तमान में पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में वोट बैंक की संकीर्ण राजनीति के चलते महिलाओं की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वाली ताकते अपने चरम पर है. परिषद मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना की कठोरता से निंदा करती है. जिला संयोजक कुंदन यादव व जिला सहसंयोजक केशव माधव ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 5 मार्च को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत समस्तीपुर में भी बलिराम भगत महाविद्यालय से शुरू होकर पूरे शहर में आक्रोश मार्च निकालेगी और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंप कर पीड़ित महिलाओं को न्याय प्रदान करने की मांग करेगी. कॉलेज मंत्री नमिता कुमारी ने कहा कि मां माटी और मानुष की बात करने वाली सरकार महिलाओं के साथ अन्याय होता देख मौन बैठी है. नगर मंत्री शुभम कुमार ने कहा कि अभाविप संदेश खली की सभी पीड़ित महिलाओं के साथ है तथा उनको न्याय मिलने तक चरणबद्ध आंदोलन करेगी. मौके पर आर्य निक्कू, रोशन आनंद, सुधांशु कुमार, विनीत कुमार, प्रिंस कुमार, अमृत कुमार, अनुराग कुमार उपस्थित थे.

error: Content is protected !!