आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध की नारेबाजी


समस्तीपुर: सिंघिया थाना क्षेत्र के कलवा घाट अवैध टेंपो स्टैंड का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस संबंध में लिलहौल गांव में स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण थाना क्षेत्र के केल्हुआ घाट विगत सोमवार के दिन अवैध टेंपो संचालक गिरधारी यादव द्वारा पंचायत के उप सरपंच विजय पासवान व उसके पुत्र टेंपो चालक विवेक पासवान की पिटाई मामले को लेकर आक्रोशित थे. घटना के संदर्भ थाना में मामला दर्ज कराया था. लेकिन स्थानीय प्रशासन और मामले की अनुसंधानकर्ता की कार्यशैली पर ग्रामीणों ने सवाल उठाते हुए स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये. लोगों का आरोप था कि जब थाना में विजय पासवान मामला दर्ज कराने गये तो आवेदन दिखाकर काउंटर केस का भय दिखाकर दबाव बनाया गया. नहीं मानने पर दर्ज मामला में थानाध्यक्ष को प्रभाव में लेकर केस को कमजोर कर दिया गया है. मामला दर्ज होने के 72 घंटे के बाद स्थानीय पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. रोसड़ा एसडीओ को मामले को लेकर कार्रवाई करनी पड़ी. अवैध टेंपो स्टैंड संचालक गिरधारी यादव को पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया.