समस्तीपुर : जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के दसइयां रही चौर में गुरुवार की सुबह आम के पेड़ में फंदे से झूलता एक युवक का शव मिला. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. सुबह घटनास्थल पर आसपास के काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक की शिनाख्त सिंघिया नगर पंचायत वार्ड 17 निवासी उमेश प्रसाद सिंह के 26 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है. घटनास्थल से करीब चार सौ मीटर दूर मृतक की बाइक और जैकेट में एक सुसाइड नोट भी पुलिस को बरामद हुआ है. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक के परिजनों की आशंका पर पुलिस हत्या और खुदकशी दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही. जानकारी मिली है कि सिघिंया नगर पंचायत के वार्ड 17 निवासी उमेश प्रसाद सिंह के 26 वर्षीय पुत्र कुंदन सिंह पिता के साथ घर के खेती- किसानी में सहयोग करते थे. मृतक के बडे भाई चंदन ने बताया कि बुधवार शाम करीब आठ बजे कुंदन बिना बताये बाइक लेकर घर से निकला. देर रात तक जब वापस घर नहीं लौटा तो आशंका हुई. रात नौ बजे के बाद उसके मोबाइल पर लगातार काल करते रहे. लेकिन दूसरी ओर से काॅल रीसिव नहीं किया जा रहा था. आसपास काफी खोजबीन की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. दूसरे दिन सुबह स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी मिली. इधर, गुरुवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान घटनास्थल से करीब चार सौ मीटर दूर मृतक की बाइक और जैकेट में एक सुसाइड नोट मिला इसमें मृतक ने स्वेच्छा से खुदकुशी की बात कही है. हलांकि, परिजनों को हत्या की भी आशंका है. मृतक के परिजनों ने बताया कि कुंदन का पहले किसी से कोई विवाद नहीं था. पुलिस हत्या और खुदकशी दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.
तीन को सगुन व सात मार्च को तय थी शादीसिघिंया नगर पंचायत के वार्ड 17 निवासी उमेश प्रसाद सिंह के 26 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. परिजनों ने बताया कि तीन को सगुन और सात मार्च को कुंदन की शादी तय थी. घर में शादी समारोह की तैयारी चल रही थी. हंसी-खुशी का माहौल था. अचानक इस घटना से परिवार के लोग स्तब्ध हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.