सब्जी बेचकर लौट रहे युवक को पिकअप ने कुचला, मौत

समस्तीपुर: विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर गैस एजेंसी के पास पिकअप की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद चालक पिकअप लेकर भागने में सफल रहा. मृत युवक की पहचान केराय निवासी भाग नारायण सिंह के पुत्र शीलवंत कुमार के रूप में की गई है . सुचना पर पँहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध मे बताया जाता है कि सब्जी बेचकर युवक अपने बाइक से घर जाने लौट रहा था इसी क्रम में जैसे ही वो कल्याणपुर गैस एजेंसी के पास पहुंचा विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने ठोकर मार दी. इससे उसकी मौत हो गई. इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शांत हुये. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज मामले की जांच में जुट गई है .